About Us

आप सभी को राजराजेश्वर सहस्त्रबाहु बलभद्र सेवा फाउंडेशन (RSB Seva Foundation) में हार्दिक स्वागत है। भारत के कलवार कलाल कलार बंधुओं के आराध्य देव के नाम से हम लोगों ने बिहार की पावन धरती से एक संगठन का निर्माण किया है जो भविष्य में समाज बंधुओं की इच्छा और जरूरत के अनुसार दूसरे राज्यों में भी विस्तार किया जा सकता है। इसका प्रधान कार्यालय दिल्ली और ब्रांच कार्यालय पटना है!!

बिहार या अन्य प्रदेशों में टाईटल और जाति आधारित बहुत से संगठन है पर वैचारिक मतभेद के कारण खुद में ही सिमट कर रह गई है। इसलिए कलवार कलाल कलार जाति के दोनों आराध्य देव के नाम से इसका नामकरण किया गया है जो इस प्रकार है-राजराजेश्वर सहस्त्रबाहु बलभद्र सेवा फाउंडेशन जो सोसाइटी एक्ट 1860 के तहत रजिस्टर्ड है जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर (CIN U85499DL2023NPL416146) हैं संगठन निर्माण की सारी प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है और जल्द ही कार्यसमिति सदस्यों की घोषणा किया जाना है। आखिर इस संगठन का निर्माण क्यों करना पड़ा ये सोचनीय है। इस समाज के बहुत से संगठन है पर उनके पास समाज विकाश और मजबूती के लिए विजन और एजेंडे का अभाव है, यही वे सबसे बड़ा कारण जिसके कारण लोगों के मन से संगठन के प्रति विश्वास टूट रहा है। इन सभी बातों को ध्यान में रख कर और दूसरे संगठनों को सुझाव देने के बाद जब समाज विकाश की बात वही के वही रह गई तो समाज विकाश के लिए तन मन और धन से समर्पित लोगों से विचार विमर्श के बाद इस संस्था की नीव रखी गई है।