Donate
Recent actvity

दिनांक 22 जुलाई 2024 को विश्व प्रसिद्ध सुल्तानगंज-देवघर श्रावणी मेला में कांवरिया पथ पे तीन सिमानी मोड, हड़खार में गणमान्य लोगों के द्वारा भव्य तरीके से जुपिटर शक्ति सेवा संस्थान (ट्रस्ट) और राजराजे

दिनांक 10.09.2023 दिन रविवार को आराध्य देव भगवान श्री बलभद्र जी का 5260 वां जन्मोत्सव एवं भगवान सहस्त्रबाहु पूजन सह कार्यालय का उदघाटन समारोह धूमधाम से मनाया किया गया।

श्रावण मास में दिनांक 4 जुलाई 2023 से 31 अगस्त 2023 तक जुपिटर शक्ति सेवा संस्थान (ट्रस्ट) और राजराजेश्वर सहस्त्रबाहु बलभद्र सेवा फाउंडेशन द्वारा नि:शुल्क बोल बम कांवरिया सेवा शिविर का आयोजन किया गया।

दिनांक 26.06.2024 को राजराजेश्वर सहस्त्रबाहु बलभद्र सेवा फाउंडेशन की वेबसाइट लॉन्च की गई!!

दिनांक 13.06.2023 को बिहार सरकार के पूर्व मंत्री लौह पुरुष वीर बृजबिहारी प्रसाद जी के शहादत दिवस पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया!!

Latest Activity
Member
View All
Management Team
View All
Abouts Us

आप सभी को राजराजेश्वर सहस्त्रबाहु बलभद्र सेवा फाउंडेशन (RSB Seva Foundation) में हार्दिक स्वागत है। भारत के कलवार कलाल कलार बंधुओं के आराध्य देव के नाम से हम लोगों ने बिहार की पावन धरती से एक संगठन का निर्माण किया है जो भविष्य में समाज बंधुओं की इच्छा और जरूरत के अनुसार दूसरे राज्यों में भी विस्तार किया जा सकता है। इसका प्रधान कार्यालय दिल्ली और ब्रांच कार्यालय पटना है!!

बिहार या अन्य प्रदेशों में टाईटल और जाति आधारित बहुत से संगठन है पर वैचारिक मतभेद के कारण खुद में ही सिमट कर रह गई है। इसलिए कलवार कलाल कलार जाति के दोनों आराध्य देव के नाम से इसका नामकरण किया गया है जो इस प्रकार है-राजराजेश्वर सहस्त्रबाहु बलभद्र सेवा फाउंडेशन जो सोसाइटी एक्ट 1860 के तहत रजिस्टर्ड है जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर (CIN U85499DL2023NPL416146) हैं संगठन निर्माण की सारी प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है और जल्द ही कार्यसमिति सदस्यों की घोषणा किया जाना है। आखिर इस संगठन का निर्माण क्यों करना पड़ा ये सोचनीय है। इस समाज के बहुत से संगठन है पर उनके पास समाज विकाश और मजबूती के लिए विजन और एजेंडे का अभाव है, यही वे सबसे बड़ा कारण जिसके कारण लोगों के मन से संगठन के प्रति विश्वास टूट रहा है। इन सभी बातों को ध्यान में रख कर और दूसरे संगठनों को सुझाव देने के बाद जब समाज विकाश की बात वही के वही रह गई तो समाज विकाश के लिए तन मन और धन से समर्पित लोगों से विचार विमर्श के बाद इस संस्था की नीव रखी गई है।

READ MORE
President Message

एक छोटी सी पहल- समाज बंधु हमारी एक छोटी सी पहल कई बार हमें बड़ी मंजिल पर ले जाती है पर जरुरत है संभावनाओं को पहचानने की जिसको अक्सर हम चूक जाते हैं। कई वर्ष पूर्व से हम सभी सामाजिक उत्थान व विकाश के लिए कार्य करते आ रहे हैं पर किसी न किसी कारण वश हम उस मुकाम या कहे समाज के लिए ऐसा कुछ ज्यादा अच्छा नहीं कर पाते है जिसकी उम्मीद समाज बंधु समाज के संगठन से लगाए रहते हैं। उसी उम्मीद को पूरा करने के लिए हमारी संस्था राजराजेश्वर सहस्त्रबाहु बलभद्र सेवा फाउंडेशन द्वारा कई सामाजिक अभियानों की शुरुवात किया है, इस सामाजिक कार्य हेतु आड़े आने वाली आर्थिक समस्याओं के निवारण हेतु हमारी संस्था द्वारा इसके सभी सदस्य एवं गैर सदस्य के लिए 365 × ₹ 1 या इससे अधिक प्रतिदिन के हिसाब से सहयोग राशि अदा कर सामाजिक विकाश में सहभागी बनने का मुहिम चलाया है। आपके महज ₹ 1 प्रतिदिन के हिसाब से किया गया आंशिक सहयोग यकीनन समाज में एक सकारात्मक बदलाव लाएगा। हमारे समाज में ऐसे अनेकों व्यक्ति तथा युवा वर्ग मौजूद हैं जो सामाजिक कार्यों में रुझान रखते हैं परंतु जागृत संस्था अथवा नेतृत्व के अभाव में वे सामाजिक सेवा या सहयोग के कार्यों से वंचित रह जाते हैं। यदि सिर्फ 50% युवा वर्ग भी ठान ले तो समाज में जो असमानता की खाई है उसे खुद के दम पर पाट सकते हैं ! राजराजेश्वर सहस्त्रबाहु बलभद्र सेवा फाउंडेशन के इस नई शुरुआत को सकारात्मक ढंग से अपनाते हुए यदि हम सभी महज ₹ 1 प्रतिदिन का आंशिक सहयोग संस्था को करें तो इस अंश-अंश को जोड़ते हुए समाज एवं जरुरतमंदों के लिए कुछ बड़ा कर सकते हैं। आपका ₹ 1-1 रुपिया जोड़कर किसी लाचार मरीज, किसी गरीब के बेटी की शादी, शिक्षा से वंचित किसी असहाय बालक को शिक्षा तो किसी भूखे के भोजन का जरिया बन सकता है। हमारा लक्ष्य व्यापक है तो यकीनन इसके आयाम भी व्यापक ही होंगे। यह काम असंभव नही है परंतु इसके लिए सबका सहयोग अपेक्षित है। "खरीद पाऊँ खुशियाँ उदास चेहरों के लिए,
मेरे किरदार का मोल इतना कर देना भगवान"

Our Objectives

Social Welfare

HEALTH & RESEARCH

EDUCATION & TRAINING

Human Rights

Anti Crime

Gallery
Testimonials