एक छोटी सी पहल- समाज बंधु हमारी एक छोटी सी पहल कई बार हमें बड़ी मंजिल पर ले जाती है पर जरुरत है संभावनाओं को पहचानने की जिसको अक्सर हम चूक जाते हैं। कई वर्ष पूर्व से हम सभी सामाजिक उत्थान व विकाश के लिए कार्य करते आ रहे हैं पर किसी न किसी कारण वश हम उस मुकाम या कहे समाज के लिए ऐसा कुछ ज्यादा अच्छा नहीं कर पाते है जिसकी उम्मीद समाज बंधु समाज के संगठन से लगाए रहते हैं। उसी उम्मीद को पूरा करने के लिए हमारी संस्था राजराजेश्वर सहस्त्रबाहु बलभद्र सेवा फाउंडेशन द्वारा कई सामाजिक अभियानों की शुरुवात किया है, इस सामाजिक कार्य हेतु आड़े आने वाली आर्थिक समस्याओं के निवारण हेतु हमारी संस्था द्वारा इसके सभी सदस्य एवं गैर सदस्य के लिए 365 × ₹ 1 या इससे अधिक प्रतिदिन के हिसाब से सहयोग राशि अदा कर सामाजिक विकाश में सहभागी बनने का मुहिम चलाया है। आपके महज ₹ 1 प्रतिदिन के हिसाब से किया गया आंशिक सहयोग यकीनन समाज में एक सकारात्मक बदलाव लाएगा। हमारे समाज में ऐसे अनेकों व्यक्ति तथा युवा वर्ग मौजूद हैं जो सामाजिक कार्यों में रुझान रखते हैं परंतु जागृत संस्था अथवा नेतृत्व के अभाव में वे सामाजिक सेवा या सहयोग के कार्यों से वंचित रह जाते हैं। यदि सिर्फ 50% युवा वर्ग भी ठान ले तो समाज में जो असमानता की खाई है उसे खुद के दम पर पाट सकते हैं ! राजराजेश्वर सहस्त्रबाहु बलभद्र सेवा फाउंडेशन के इस नई शुरुआत को सकारात्मक ढंग से अपनाते हुए यदि हम सभी महज ₹ 1 प्रतिदिन का आंशिक सहयोग संस्था को करें तो इस अंश-अंश को जोड़ते हुए समाज एवं जरुरतमंदों के लिए कुछ बड़ा कर सकते हैं। आपका ₹ 1-1 रुपिया जोड़कर किसी लाचार मरीज, किसी गरीब के बेटी की शादी, शिक्षा से वंचित किसी असहाय बालक को शिक्षा तो किसी भूखे के भोजन का जरिया बन सकता है। हमारा लक्ष्य व्यापक है तो यकीनन इसके आयाम भी व्यापक ही होंगे। यह काम असंभव नही है परंतु इसके लिए सबका सहयोग अपेक्षित है। "खरीद पाऊँ खुशियाँ उदास चेहरों के लिए,
मेरे किरदार का मोल इतना कर देना भगवान"
Social Welfare
HEALTH & RESEARCH
EDUCATION & TRAINING
Human Rights
Anti Crime
You are doing good work. I appreciate your work.
आपका अमीर होना आपकी सुरक्षा की गारंटी नहीं है पर आपका संगठन से जुड़े रहना और संगठित होना ही सुरक्षा की गारंटी है। समाज के संगठन से जुड़े और समाज को मजबूत बनाए। जय सहस्त्रबाहु!! जय बलभद्र!!
RSB सेवा फाउंडेशन एक वर्ष की छोटी अवधि में आपलोगों के सफल एवं कर्मठ नेतृत्व के फलस्वरूप एक आशा जगाती स्वरूप पेश की है। हम उम्मीद करते हैं कि आप लोगों ने जो मशाल जलाई है उसे और हवा देंगे और कलवार समाज की आकांक्षा को पुरा करने में अवश्य सफल होंगे। हमारी हार्दिक शुभकामनाएं आपलोगों के साथ है। धन्यवाद #जय कृष्ण भगत कलवार#